पतलेपन से परेशान न हों, ये आयुर्वेदिक उपाय बढ़ाएगा आपका वजन

पतलेपन से परेशान न हों, ये आयुर्वेदिक उपाय बढ़ाएगा आपका वजन

सेहतराग टीम

आधुनिक समय में लोग अपने शरीर को लेकर किसी ना किसी तरीके से परेशान हैं। कोई अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो कोई अपने पतलेपन की वजह से काफी तनाव झेल रहा है। वहीं जो लोग पतले होते हैं उन्हें कई जगह शर्मिदगी भी झेलनी पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने पतलेपन को दूर करें।

पढ़ें- सात्विक आहार क्या है, वज़न घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में कैसे मदद करता है?

आपको बता दें कि आयुर्वेद के अनुसार वात प्रवृत्ति वालो लोग आमतौर पर पतले होते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसी प्रवृत्ति हैं तो मोटे होने की चिंता के बजाए अपने शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाए।

वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वदिक उपाय

किशमिश

किशमिश आपके वजन को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को तंदुरस्त बनाएंगी। इसके लिए 10 ग्राम किशमिश को करीब घंटे के लिए दूध में भिगोकर रख दें। इसके बाद सोने से पहले इस दूध को उबालकर गुनगुना पिएं। इससे लाभ मिलेगा। 

सोयाबीन

सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल करे। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती हैं जो आपको हेल्दी रखने में मदद करेगी। 

अश्वगंधा और शतावर

रोजाना 3-4 ग्राम अश्वगंधा और शतावर चूर्ण को दूध के साथ सुबह और रात को लें। इससे आपका वजन तेजी से बढ़ेगा। 

जौ

जौ में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आसानी से आपकी वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए जौ को भीगोकर कूटकर छिल लें। इसके बाद इसकी खीर बनाकर रोजाना ब्रेकफास्ट में खाए। खीर बनाने के लिए 60 ग्राम जौ में 500 ग्राम दूध डालकर बनाएं। इसी लगातार 2 माह तक खाएं। 

ड्राई फूट्स

3-4 बादाम, खजूर और अंजीर को  कूटकर दूध के साथ पका लें। रोजाना सोने से पहले इसका सेवन करें। 

वजन बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये बातें

  • रोजाना योगासन और प्राणायाम
  • अधिक खाने में मक्खन और घी को जरूर शामिल करें। 
  • देर तक जगने से बचें। रोजाना कम से कम 6-7 घंटे की नींद लें। 
  • खाने को जल्दी-जल्दी नहीं बल्कि आराम से चबा-चबा कर खाएं। 
  • अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स और फैट हो।
  • अपनी डाइट को 5 भागों में बांटे। सुबह का नाश्ते और लंच के बीच में मीठे फल खाएं। शाम के वक्त केले और दूध से बना शेक का सेवन करें।

 

इसे भी पढ़ें-

इम्यूनिटी बढ़ाता है च्यवनप्राश, कोरोना के ट्रायल में भी सकारात्मक नतीजे मिले

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।